एडीजी पूनम त्यागी की सड़क दुर्घटना में मौत, चालक गंभीर

फिरोजाबाद/रायपुर। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एडीजे (पाक्सो) की मौत हो गई, वहीं ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन-65 के पास का हैं। जानकारी के अनुसार, मैनपुरी में तैनात एडीजे (पाक्सो) पूनम त्यागी की कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर और एडीजे गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल एडीजे और उनके ड्राइवर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद एडीजे को मृत घोषित कर दिया। वहीं ड्राइवर सचिन पुत्र संतराम निवासी कस्तला थाना इंचोली जिला मेरठ का इलाज जारी है।