मोहर्रम अवकाश के दिन भी जमा होंगे आवेदन, चिटफंड निवेशकों के पास मौका 20 अगस्त तक

रायपुर। चिटफंड कंपनियों से धन वापसी के लिए निवेशकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है। राज्य शासन ने 20 अगस्त को मोहर्रम का शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश के बावजूद भी 20 अगस्त को चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से उनका आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा। कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त करने के लिए रायपुर जिले के तीनों अनुभाग स्तर पर अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। रायपुर अनुभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रणव सिंह, आरंग अनुभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विनायक शर्मा और अभनपुर अनुविभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व निर्भय साहू को अधिकृत किया गया है।