BREAKING : हिजाब विवाद में महसा की मौत, ईरान में जगह - जगह जंगी प्रदर्शन

रायपुर। ईरान में 22 साल की महिला महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद हंगामा मच गया है। दरअसल महसा को न्याय दिलाने के लिए कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतर आए हैं और महसा की मौत का विरोध कर रहे हैं। यहां तक कि विरोध कर रही महिलाओं ने चेहरे से हिजाब उतारकर अपने कड़े विरोध का प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि ईरान में महसा अमिनी नाम की महिला को हिजाब के नियमों के खिलाफ जाना इतना महंगा पड़ा कि पुलिस हिरासत में उसे जान गंवानी पड़ गई। कुछ महीने पहले महसा को हिजाब हटाने को लेकर ईरान की मोरल पुलिस ने गिरफ्तार किया और लगातार प्रताड़ित किया। पुलिस हिरासत में उसकी तबियत इतनी बिगड़ गई कि वह कोमा में चली गई, उसके बाद महसा की मौत हो गई। इसी को लेकर ईरान में महिलाओं में रोष है।