रायपुर। बजरंग दल को बैन करने के मांग के बाद से अब बजरंग बली के नाम पर राजनीतिक रोटियां बननी शुरु हो गई है। वहीं पीएम मोदी ने भी चुनाव को देखते हुए इस मुद्दे को बजरंग बली से जोड़ा दिया है। वहीं इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं। जो चीज पाकिस्तान का यह उसको भारत का बता देते हैं। बैन लगाने की बात बजरंग दल को कहा गया है। बजरंग बली को नहीं कहा गया है। आगे सीएम बघेल ने कहा, बजरंगबली के नाम से आप गुंडागर्दी कर रहे हो। बजरंगबली का नाम जोड़ना उचित नहीं है। अयोध्या के राम मंदिर का ताला खुलवाने का काम राजीव गांधी ने किया था। कितना झूठ बोलेंगे प्रधानमंत्री के रूप में। प्रधानमंत्री इतना झूठ बोलते हैं कि, लोग उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे। इसमें भी झूठ बोल गए। छत्तीसगढ़ में कम गुंडागर्दी कर रहे हैं हम सब देख रहे हैं।वहीं छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन करने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, यहां गड़बड़ की तो ठीक भी कर दिए हैं हम लोग। जरूरत पड़ेगी तो यहां भी सोचेंगे। बता दें, कर्नाटक में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल को बैन करने की बात छिड़ी हुई हैं।