रायपुर/लखनऊ। शहर में एक बड़ा हादसा घटा है। यहां हजरतगंज इलाके में एक दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये एक मकान की दीवार थी। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के भी दिए निर्देश दिए गए हैं।