अमृतसर से कटरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी,7 लोगों की मौत,12 घायल

जम्मू कश्मीर। अमृतसर से कटरा माता वैष्णो देवी की दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस झज्जर कोटली इलाके में एक गहरी खाई में गिर गई। घटना में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जम्मू डीसी ने घटना की पुष्टि की है। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया।