अज्ञात वाहन की टक्कर से सीएएफ जवान की मौत

कांकेर। कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र के बड़े गोरी गांव के पास एक सड़क हादसे में सीएएफ (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) के एक जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सीएएफ जवान श्रवण नरेटी किसी काम से चारामा जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जवान सीएएफ की 11वीं बटालियन में पदस्थ था और कांकेर जेल में तैनात था। फिलहाल चारामा पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात वाहन के ड्राइवर की तलाश जारी है।