नई दिल्ली। तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को निधन हो गया है। वायुसेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में उनकी पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया। जनरल का शव गुरुवार शाम तक दिल्ली लाया जाएगा। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें से एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अभी इलाज चल रहा है।