नई दिल्ली। तमिलनाडु में बुधवार को भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। हादसा तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोग सवार थे। इसमें 5 क्रू मेंबर शामिल हैं। दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हुई है। सीडीएस जनरल रावत के अलावा उनकी पत्नी, उनके डिफेंस असिस्टेंट, सुरक्षा कमांडोज और भारतीय वायुसेना के जवान हेलीकॉप्टर में सवार थे। हालांकि जनरल रावत की हालत की जानकारी अभी नहीं मिली है।