मुख्यमंत्री ने कांकेर जिला अस्पताल में एमआरआई मशीन का बटन दबाकर किया शुभारंभ

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिला अस्पताल में स्थापित एम आर आई मशीन का करप से बटन दबाकर शुभारंभ किया। यह प्रदेश का पहला जिला अस्पताल हैं, जहां एमआरआई जांच की सुविधा लोगों को मिलेगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से स्वस्थ छत्तीसगढ़ की संकल्पना को मजबूत आधार मिल रहा है। 6 करोड़ 49 लाख की लागत से एम आर आई मशीन को स्थापित किया गया हैं। एमआरआई मशीन से कांकेर और आसपास के क्षेत्र के सभी मरीजों को सीधा लाभ मिलेगा। एमआरआई के लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना होगा ।