समीर वानखेड़े को जाति जांच समिति ने 'क्लीन चिट' दी

मुंबई/रायपुर। एनसीबी के पूर्व मुंबई क्षेत्रीय-निदेशक समीर वानखेड़े को जाति जांच समिति ने 'क्लीन चिट' दी है। इनकी सरकारी नौकरी पाने के लिए कथित जाली जाति प्रमाण पत्र जमा करने के आरोप को लेकर जांच की गई थी।