मुख्यमंत्री बघेल ने विधानसभा में की प्रमुख घोषणाएं

रायपुर। सक्ती में खुलेगा स्वामी आत्मानंद स्कूल और नवीन शासकीय महाविद्यालय। सारांगाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन अंडा (साजा) में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन। तराजु (लखनपुर ) में मिडिल स्कूल। टेमरी-बनरसी को नगर पालिका का दर्जा। हरदी बाजार (कोरबा) के स्कूल को अनुदान। कुरूद के महाविद्यालय में विज्ञान संकाय में माईक्रोबायलॉजी एवं अन्य विषय खोलने की घोषणा।