कलेक्टर ने दी 2.50 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

कोरिया। कलेक्टर श्याम धावड़े ने सांसद ज्योत्सना महंत के अनुमोदन पश्चात स्थानीय विधायकों के जनसंपर्क निधि विधायक मद अंतर्गत प्राप्त आवंटन राशि में से कुल 2 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र के विधायक डाॅ.विनय जायसवाल के पत्र पर विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम जड़हरी के संतलाल, ग्राम कदरेवां के रामकुमार लहरे, चिरमिरी की प्रमिला पनिका और रामा राव, ग्राम खड़गवां की रीना एवं ग्राम बोड़ेमुड़ा के जगलाल के आर्थिक सहायता के लिए 20-20 हजार तथा गोदरीपारा चिरमिरी के शशि भूषण के आर्थिक सहायता के लिए 5 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।