रायपुर। देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ने लग गया हैं। हर दिन कोरोना मरीजों में वृद्धि देखने को मिल रही हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं। आज राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 101 मरीज मिले हैं। इसके अलावा राजनांदगांव में 46, सरगुजा में 60, दुर्ग में 38, रायगढ़ में 27, बिलासपुर में 20, बलौदा बाजार में 8, धमतरी में 14, कांकेर में 30, बेमेतरा में 24, कवर्धा में 9, कोरबा में 16, कोरिया में 31 , सूरजपुर में 31, महासमुंद में 23, बालोद में 24,दंतेवाड़ा में 5, जांजगीर चांपा 15, जशपुर जिले में 2 मरीज की पुष्टि हुई है।