नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर के फैलने की गति बेहद तेज है, लेकिन मौत के आंकड़े करीब 600 फीसदी कम दर्ज की गई हैं। पहली लहर की तुलना में यह कमी करीब 900 फीसदी है। ,
विशेषज्ञों का का मानना है आने वाले दिनों में मौतों में मामूली इजाफा हो सकता है। विशेषज्ञों ने कहा फेफड़ों पर पहले दो लहर जैसी फेफड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाती है।