नेशनल हाईवे पर मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर औराझरिया घाट के पास सड़क किनारे पर बीती देर रात एक युवती की लाश मिली है। पुलिस को युवती के सिर और आंख पर चोट के निशान मिले हैं। युवती की जूती भी घटनास्थल से करीब 10 फीट दूर मिली है। इसके अलावा शव के पास ही उसका पर्स पड़ा हुआ था। पुलिस को युवती के पर्स से 7 ATM कार्ड, ब्लैंक चेक, 5070 रुपए, मोबाइल फोन मिला है। सूचना मिलने पर अगले दिन FSL की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में युवती की मौत संदिग्ध लग रही है। युवती की शिनाख्त अंबिकापुर के ग्राम सपना निवासी पूजा पनिका (25) पुत्री सागर पनिका के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैं कि पूजा अंबिकापुर के किसी कंप्यूटर सेंटर में काम करती थी। वह किसी से मिलने के लिए रामानुजगंज गई थी। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में शुरू कर दी है।