कांकेर। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर सोमवार को डिप्टी कलेक्टर डॉ. कल्पना ध्रुव जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में पारम्परिक आदिवासी परिधान में नजर आईं। उन्होंने पारम्परिक आदिवासी नृत्य में शामिल होकर मांदर की थाप पर नृत्य भी किया। अधिकारियों का कहना था कि समाज के उन लोगों के लिए यह एक मिसाल है, जो अपनी संस्कृति व परंपरा को पद मिलने पर भूल जाते हैं व संकोच करते हैं।