चेन्नई। तमिलनाडु में बीती रात आफत की बारिश हुई। इसके कारण सिंगारा और चेन्नई की सड़कों पर जलभराव हो गया है। बारिश और बाढ़ से शहर में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के 20 से अधिक जिलों में लगातार बारिश हुई। वहीं चेन्नई सहित कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने और बारिश की चेतावनी जारी की है। सरकार ने शनिवार को 23 जिलों के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। भारी बारिश के कारण जिलों में कई एकड़ धान के खेत पानी में डूब गए जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है।