भिलाई। सत्ता का नशा अच्छे-अच्छे पर चढ़ता है और उनके बिगड़े बोल देखने को मिलते हैं इसका ताजा उदाहरण दुर्ग ग्रामीण जहां से सुबे के गृह मंत्री एवं विधायक ताम्रध्वज साहू आते हैं । उनके क्षेत्र के अंतर्गत रिसाली नगर निगम की वार्ड पार्षद ईश्वरी साहू जो की मोहारी भाटा से पार्षद और एमआईसी मेंबर है उनके द्वारा अपने वार्ड स्थित घर में रोड पर कब्जा कर घर बनाया जा रहा था, जिसका वहां के रहवासियों ने विरोध किया तो उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से मुंह जबानी जंग करते हुए लोगों को धमकाते हुए कहा कि मुझे उंगली मत दिखाओ तुम्हारी उंगली तोड़ डालूंगी तुम लोगों को देख लूंगी धमकी दे डाली। पुलिस एवं प्रशासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वार्ड पार्षद ईश्वरी साहू धमकी देती हुई देखी जा रही है, जिसमें वह साफ तौर पर कह रही हैं कि मुझे उंगली मत दिखाओ तुम्हारी उंगली तोड़ डालूंगी। जिसके बाद यहां के वार्ड वासी आक्रोशित हो गए हैं। इसके बाद मामले को संज्ञान में लेकर वार्ड वासियों द्वारा एक सामाजिक वार्ड की बैठक की और पार्षद ईश्वरी साहू को हटाने की मांग कर रहे है इसके बाद यहां के वार्ड वासियों की एक ही मांग है। जिसमें वे लोग गृह मंत्री सहित जिला प्रशासन के लोगों से बातचीत करके उसके हटाने की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह देखना होगा कि इस पर जिला प्रशासन सहित गृह मंत्री संज्ञान में लेते हुए आगे क्या कार्रवाई करेंगे। वार्ड की महिलाओं का कहना है कि, वार्ड की समस्याओं को लेकर पार्षद के पास जाने से मुझे वोट नहीं दिए तुम्हारा काम नहीं करूंगी बोलकर भगा देती हैं। इसके अलावा महिलाओं से गाली गलौज और व्यवहार भी करती हैं। आप नेता संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि, पार्षद ईश्वरी साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। पार्षद पद से हटाने के लिए कोर्ट में भी आवेदन करेंगे और नए पार्षद का चयन करेगें।