गरियाबंद। जिले के रायपुर-देवभोग नेशनल हाइवे 130 में बीती रात भारी बारिश के चलते एक पेड़ जड़ से उखड़कर सड़क के बीचों-बीच गिर गया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जुगाड़ थाना पुलिस, सीजी पुलिस बल और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के साथ वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए है और रास्ता बहाल करने में जुटे हुए हैं।
वहीं पेड़ को हटाने में फोकलेन मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ लोग आरी से पेड़ काटने में लगे हुए है, जिससे रास्ते से पेड़ को हटाया जा सके और वाहनों का आवागमन शुरू हो सके। बताया जाता है कि पेड़ काफी पुराना है, जिस वजह से बीती रात तेज आंधी और बारिश होने से बीच सड़क में गिर गया।