भाजपा के तीन जमाई ED,IT और CBI : तेजस्वी यादव

पटना/रायपुर। सीबीआई की छापेमारी पर बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "जो लोग डरेगा वो लोग मरेगा और जो लोग लड़ेगा वो जीतेगा। जब भाजपा राज्य में डरती है या हारती है, तो वह अपने तीन 'जमाई', सीबीआई, ईडी और आईटी को आगे रखती है। जब मैं विदेशों में जाता हूं, तो भाजपा मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करती है और जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज भाग जाते हैं, तो वे नहीं करते हैं।"