कोयला तस्करी मामले में आठ आईपीएस को ईडी का बुलावा

कोलकाता/रायपुर। ईडी ने कोयला तस्करी मामले में आठ पुलिस अधिकारियों को नई दिल्ली बुलाया है। इनमें ज्ञानवंत सिंह, कोटेश्वर राव, एस. सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बासु हैं।