कर्नाटक/रायपुर। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे के दौरान शनिवार को उनकी कार जब दावणगेरे में गुजर रही थी, तभी एक युवक उनकी गाड़ी के पास आ गया। पीएम के रोड शो के दौरान युवक काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था। तभी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को तुरंत रोक लिया। युवक से पूछताछ की जा रही है।