हाथियों के हमले से बच्ची मृत, माता पिता भी गंभीर

पत्थलगांव। जशपुर जिले की सीमा से लगा धरमजयगढ़ वन मंडल का चाल्हा रूवांफूल गांव में 9 जंगली हाथियों के एक दल ने एक पांच वर्षीय बालिका को कुचल कर मार डाला। वहीं हाथियों के इस हमले में मृत बच्ची के माता पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उत्पाती हाथियों ने तीन ग्रामीणों के घरों को क्षति पंहुचाने के साथ किसानों की फसल का भी काफी नुकसान किया है। गांव के समीप डेरा डाल कर बैठे इन हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में वन कर्मियों को रात भर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

धरमजयगढ़ वन मंडल अधिकारी प्रनय मिश्रा ने आज बताया कि कल रात पहुंच विहीन चाल्हा रूवांफूल गांव में घुस आए जंगली हाथियों के हमले से बचने के लिए करमू राम नामक एक किसान अपनी पत्नी तथा बच्ची प्रमिला (05) के साथ दूर भागने का प्रयास कर रहा था। जंगली हाथियों के दल ने इन ग्रामीणों पर हमला कर देने से प्रमिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हाथियों के इस हमले में मृत बालिका के माता पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। श्री मिश्रा ने बताया कि पहुंच विहीन गांव में इस घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य के लिए देर रात ही वन अमला को भेज कर दोनों घायलों को गांव में ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था कराने के बाद गंभीर रूप से घायल इस दम्पत्ति को काफी मुश्किलों के बाद उपचार के लिए धरमजयगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतिका के परिजनों को मुआवजा राशि उपलब्ध करा उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करा दी गई है।