नई दिल्ली। तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट हो गया है। हादसे में 4 श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं। घटना तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले का है। मिली जानकारी के अनुसार विरुधुनगर में आज सुबह अचानक अरकेवीएम पटाखों की फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद आग लग गई। विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 5 श्रमिक घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचावकार्य में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आग ज्वलनशील केमिकल्स के कारण लगी है।