देर रात पार्षद के घर में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक

दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के अंतर्गत दीपक नगर की वार्ड पार्षद मीना सिंह के घर देर रात भीषण आग लग गई। जिससे उनके घर में रखे सामान जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर तैनात हुई। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में उनके बेटे को भी कई चोटे आई हैं। मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत का हैं। आग लगने का कारण अभी अज्ञात हैं।