इराक में बुधवार को एक मैरिज हॉल में शादी समारोह के दौरान आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी की इसकी चपेट में आने से 100 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे में दूल्हा और दुल्हन भी घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आग इराक के निनेवे प्रांत के हमदानिया इलाके में लगी है। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के बाद मैरिज हॉल में आग लगी है। जब आग लगी तो यहां करीब 1,000 लोग मौजूद थे।