बंगाली मार्केट में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

नई दिल्ली स्थित नोएडा के सेक्टर 74 में लगी भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। नोएडा के केपटाउन सोसायटी के नजदीक स्थित बंगाली मार्किट के पास लगी आग। आग की चपेट में आया लोटस बारातघर। थाना सेक्टर 113 इलाके की घटना।