नई दिल्ली। ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब यात्रियों को टिकट के लिए स्टेशनों पर लंबी लाइनें नहीं लगानी पड़ेगी। दरअसल अब यात्री ट्रेन का टिकट नजदीकी पोस्ट ऑफिस से भी बुक करवा सकेंगे। आईआरसीटीसी ने यह सुविधा उत्तर प्रदेश में शुरू की है।
पिछले दिनों रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पोस्ट ऑफिस से रेल टिकटों की बुकिंग की सेवा को हरी झंडी दिखाई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश में 9147 पोस्ट ऑफिसेस में ट्रेन बुकिंग सेवा की शुरुआत की गई है। इससे दूर-दराज रहने वाले लोगों को ट्रेन के टिकट की बुकिंग करवाने की सुविधा मिल सकेगी। इससे यात्रियों के पास ट्रेवल एजेंट के पास जाने का समय और रुपए, दोनों की ही बचत होगी।