सांसद अतीक के शार्प शूटर की तीन मंजिला इमारत पर चला सरकारी बुलडोजर

प्रयागराज। योगी सरकार का ऑपरेशन नेस्तनाबूत अभियान लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में माफियाओं-बाहुबलियों और अपराधियों के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को माफिया घोषित किए गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेहद करीबी और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य मुबारक खान की तीन मंजिला इमारत पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया गया।  मुबारक खान को अतीक गैंग का शार्प शूटर कहा जाता है। उसके खिलाफ 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बता दें की जिस गाँव में मुबारक खान की यह इमारत थी वह उस गाँव का प्रधान भी है। बुधवार को विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस समेत कई विभागों की टीमों ने साझा तौर पर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था।  बिल्डिंग की अनुमानित लागत करीब 5 करोड़ रूपये है।