तेजस्वी यादव पर भड़के गुजराती समाज, एसपी से की शिकायत

धमतरी/रायपुर। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ छत्तीसगढ़ के धमतरी में सर्व गुजराती समाज ने पुलिस में शिकायत कर तेजस्वी के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है। तेजस्वी ने कहा था कि, सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं। तेजस्वी के इसी बयान के बाद से गुजराती समाज नाराजगी जाहिर करते हुए धमतरी एसपी के नाम कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।