नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर मामला गरमा गया है। नए भवन के उद्घाटन को राष्ट्रपति से कराने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। दरअसल शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर भवन के उद्घाटन का निर्देश लोकसभा सचिवालय को देने की मांग की गई है। याचिका में कहा है, लोकसभा सचिवालय का बयान और लोकसभा के महासचिव का उद्घाटन समारोह के लिए जारी निमंत्रण भारतीय संविधान का उल्लंघन है। नए संसद भवन पर केंद्र सरकार के साथ अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) मिलाकर 25 दल हैं। वहीं, उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार की विपक्ष की मुहिम से कई दलों ने किनारा कर लिया है। बसपा, जद-एस और तेलुगू देशम ने बृहस्पतिवार को समारोह में शामिल होने का एलान किया। उन्होंने कहा, यह जनहित का मुद्दा है, इसका बहिष्कार करना गलत है। एनडीए में भाजपा समेत 18 दलों के अलावा विपक्षी खेमे के सात दलों ने उद्घाटन समारोह में शिरकत करने की रजामंदी दी है।