भीलवाड़ा/रायपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बाथरूम में लगे गीजर गैस की चपेट में आने से पति–पत्नी और मासूम बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शाहपुरा के एजेंसी मोहल्ले के रहने वाले दंपति शिवनारायण और उनकी पत्नी कविता झंवर आपने 4 साल के बच्चे विहान के साथ शीतला अष्टमी के दिन रंग गुलाल खेलने के बाद बाथरूम में नहाने चले गए, काफी समय बाद जब कोई बाहर नहीं आया तो परिजनों ने आवाज लगाई। बाथरूम से कोई जवाब न मिलने पर परिजन दरवाजा तोड़ा तो देखा की तीनों बेहोश पड़े हुए थे और गीजर चालू था। घटना के बाद तुरंत परिजनो में तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।