लकड़बग्घा ने किया मासूम पर हमला, इलाज के दौरान मौत

जगदलपुर/रायपुर। जिले में लकड़बग्घा ने एक मासूम बच्चे को अपना शिकार बना लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना तोकापाल विकासखंड के ग्राम पंचायत नैननार की है। जहां घर के आंगन में खेल रहे 2 साल के बच्चे पर लकड़बग्घा ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, आंगन में खेल रहे बच्चे को लकड़बग्घा ने अपने मुंह में दबाकर खींचते हुए जंगल की ओर ले गया, तभी बच्चे की मां ने उसे ले जाते हुए देख लिया जिसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर लकड़बग्घा के मुंह से बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद छुड़ाया। हमले के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया ,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।