नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में कुल 9 लोग सवार थे और खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है।
रिपोर्ट्स के अनुसार वायुसेना के इस एमआई17-वी5 हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे। घटना स्थल से 2 शवों को निकाला गया है। सामने आई तस्वीरों में हेलिकॉप्टर को धू-धू करके जलते देखा जा सकता है। ऐसे में बड़े नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।