बीएसपी की संयुक्त ट्रेड यूनियन सेल कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

भिलाई । स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के बकाया 39 माह के एरियर आदि मुद्दों को लेकर शुक्रवार सुबह भिलाई में बड़ा प्रदर्शन हुआ। भिलाई इस्पात संयंत्र की संयुक्त ट्रेड यूनियन सेल कर्मियों के 39 महीने के एरियर्स, ग्रेच्युटी सीलिंग, एचआरए, नाइट शिफ्ट एलाउंस सहित वेज रिवीजन के सभी मुद्दों एवं ठेका श्रमिकों का वेज रिवीजन करने को लेकर संयुक्त रूप से सुबह 8 बजे से 9 बजे तक मुर्गा चौक पर प्रदर्शन कर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा।