बालोद। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। बालोद जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 महिलाएं की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, जिले के देवरी थाना क्षेत्र के किसना गांव में खेत में काम करने गई तीन महिलाओं के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के सूचना मिलते ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल में आगे की जांच की जा रही है।