मणिपुर में 5 मई से शुरू हुईं गृहयुद्ध थमने का नाम नहीं ले रही। इस हिंसा में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी हैं। वहीं पुलिस ने भी 25 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच खबर हैं कि , हिंसा वाले राज्य में बदमाश और भी ज्यादा बैखोफ हो गए हैं। वह हथियार और गोला-बारूद प्राप्त करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। हिंसक तत्व सेना को भी अपना निशाना बना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, 27 और 28 मई की रात को एक बार फिर हिंसा भड़कने के बाद बदमाश सक्रिय हो गए है। तब से लोग इंफाल में सुरक्षा प्रतिष्ठानों से हथियार कब्जाने में लगे हुए है। इसी क्रम में, सोमवार को करीब 100 से अधिक लोग इंफाल पूर्व में 7वीं बटालियन मणिपुर राइफल्स के गेट पर एकत्र हुए। हालांकि, सेना ने इन लोगों को तितर-बितर कर दिया। वहीं, पोरोमपत पुलिस थाने में भी बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और हथियार लेने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े, जिससे ये भीड़ नाकाम रही। हिंसा के बीच सोमवर को गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर पहुंचे। वे 1 जून तक वहीं रहेगें।