दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई आज

दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। ये फैसला दिल्ली सरकार के कथित शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई के केस में आना है। अरविंद केजरीवाल सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। निचली अदालत ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।एचसी में सुनवाई के बाद साफ हो जाएगा कि सिसोदिया को बेल मिलेगी या फिर जेल में ही रहना होगा।