मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया, विवादित बयान पर उदयनिधि ने दी सफाई

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं। इस बीच उन्होंने अपने इस बयान पर पहली बार सफाई दी । उदयनिधि ने कहा, 'वे किसी भी धर्म के दुश्मन नहीं हैं। उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।' उदयनिधि ने गुरुवार को 4 पेज के स्टेटमेंट में अपनी बातों को साफ किया। वहीं उदयनिधि के पिता एमके स्टालिन ने बेटे का बचाव किया। स्टालिन ने सोशल मीडिया पर बयान पोस्ट किया - भाजपा ने एक झूठी कहानी फैलाई है। पीएम ने भी बिना सच जाने इस पर कमेंट किया।