रायपुर। राजधानी रायपुर को एसपी अभिषेक पल्लव की जरूरत थी अब लोगों को ऐसा महसूस हो रहा है। लोगों का कहना है कि एसपी अभिषेक पल्लव ने दुर्ग जिले में यातायात के नियमों के प्रति लोगो में काफी जागरूकता लाया है। उनके कारण सड़क दुर्घटनाओं समेत यातायात नियमों का पालन लोगों ने शुरू कर दिया था। लेकिन वे राजनीति के शिकार हो गए। उनकी रायपुर जिले को ज्यादा जरूरत थी अपितु कवर्धा शहर के। लोगों का कहना है कि राजधानी रायपुर में राजनीति ज्यादा है। यहीं कारण है कि उन्हें यहां का प्रभार नही दिया गया। चूंकि तेज तर्रार एसपी अभिषेक पल्लव किसी की सुनते नही है। वे अपने स्वभाव के मुताबिक नियमों का पालन करवाते है।*एडिटर राहुल चौबे की कलम से*