नई दिल्ली | विपक्ष की महागठबंधन पार्टी इंडियान नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडिया) के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मणिपुर हिंसा के मुद्दे को लेकर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया के सामने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी संसद में बयान देने से बच रहे हैं। 'इंडिया' के प्रतिनिधिमंडल में मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी नेता शरद पवार, सुदीप बंद्योपाध्याय, फारूक अब्दुल्ला, राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), डेरेक ओ'ब्रायन, संजय सिंह, कनिमोझी, संजय राउत, राम गोपाल यादव और अन्य शामिल थे।