पाकिस्तान किसी का सगा नहीं, जाने क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान किसी का सगा नहीं है। दरअसल हमेशा फिलिस्तीन का साथ देने वाले पाकिस्तान ने गुपचुप तरीके से इजरायल को बम भिजवाया है। पाकिस्तान उन मुस्लिम देशों में शामिल है जो इजरायल को देश तक नहीं मानता है। लेकिन अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने इजरायल को तोप के गोले भिजवाए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि तोप के गोले RAF अक्रोटिरी बेस के जरिए इजरायल पहुंचाए गए हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया गया। इस पोस्ट में बताया गया कि ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स और अमेरिकी वायु सेना के जरिए पाकिस्तान ने इजरायल को 155एमएम के तोप के गोले भिजवाए हैं। दावा है कि दूसरे देशों के जरिए इजरायल को पाकिस्तान ने ये हथियार भिजवाए। रॉयल एयरफोर्स का विमान बहरीन एयरपोर्ट से रावलपिंडी के नूरखान एयरबेस पहुंचा। यहां से एयरक्राफ्ट बहरीन फिर ओमान होते साइप्रस पहुंचा। साइप्रस के जरिए ये हथियार इजरायल को दिया गया है।