झीरम घाटी नक्सली हमले पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2013 में छत्तीसगढ़ में हुए झीरम घाटी नक्सली हमले में मारे गए पार्टी नेताओं और शहीदों को गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 2013 में झीरम घाटी के नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस के हमारे साथियों और जवानों को सादर नमन। उनका बलिदान देश कभी नहीं भुला पाएगा, उनकी वीरता हम सभी के लिए प्रेरणा है। गौरतलब हो, 25 मई 2013 को सुकमा जिले की झीरम घाटी से गुजर रहे जवानों और कांग्रेस नेताओं के काफिले पर माओवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, उनके बेटे दिनेश पटेल, महेंद्र कर्मा, जिन्हें 'बस्तर के टाइगर' के रूप में जाना जाता था, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ला और अन्य कांग्रेस नेताओं सहित कम से कम 30 लोग मारे गए थे।