नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 32000 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन भर्तियों के लिए रीट क्वालिफाइड उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार 9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं।
टीएसपी और गैर-टीएसपी क्षेत्रों के तहत कुल 32000 रिक्तियां हैं। इनमें से प्राथमिक स्तर के लिए 15,500 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 16,500 रिक्तियां हैं। आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारियां जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन की फीस आदि की जानकारी नोटिफिकेशन में दर्ज है। अलग-अलग भर्तियों के नोटिफिकेशन अलग अलग हैं जिन्हें उम्मीदवार education.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।