भारत से तुर्की पहुंचा राहत सामग्री,NDRF की 2 टीमें भी रवाना

नई दिल्ली/रायपुर। भूकंप प्रभावित देश तुर्की की मदद के लिए भारत से राहत सामग्री की खेप पहुंच चुकी है। भारत ने भूकंप राहत सामग्री की पहली खेप तुर्किए को भारतीय वायु सेना के विमान के जरिए भेजी है। इस खेप में विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल खोज और बचाव दल शामिल है। भारत द्वारा भेजी गई राहत सामग्री में डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा से जुड़े सामान, पुरुष और महिला दोनों कर्मी समेत अन्य कई महत्वपूर्ण उपकरण शामिल हैं।