राजनांदगांव। एसपी संतोष सिंह ने बोरे बासी खाकर आज अपने दिन की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ उनके सुपुत्र अयान सिंह ने भी बोरे बासी खाया। सीएमओ छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल से उनकी फोटो ट्वीट कर लिखा गया है कि श्री संतोष सिंह @SantoshSinghIPS पुलिस अधीक्षक @RajnandgaonDist ने आज दिन की शुरुआत #बोरे_बासी खाकर की।इसमें उनके साथ उनके सुपुत्र अयान सिंह ने भी चखा बोरे-बासी का स्वाद।