नई दिल्ली/रायपुर। ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं। जुबैर की गिरफ्तारी पर खूब बवाल मचा, लोग रिहाई की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस जुबैर को लेकर हाल ही में सीतापुर पहुंची थी। जिस पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने नाराजगी दिखाई थी। हालांकि अब स्वरा भास्कर का पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग खिंचाई कर रहे हैं।