शांतिनिकेतन कॉलेज में साक्षी सोनी और केशव कपोडी बने मिस–मिस्टर फेयरवेल

रायपुर। शांतिनिकेतन कॉलेज,चंगोराभाठा रायपुर में दिनांक 28 जनवरी 2023 को फाइनल इयर के स्टूडेंट का फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। कॉलेज के प्राचार्य बंशीलाल सुर्गे सर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। फर्स्ट ईयर एवम सेकंड ईयर के स्टूडेंट के द्वारा फाइनल इयर के विद्यार्थियों को फेयरवेल दिया गया। व्हाइट ड्रेस कोड मे सभी स्टूडेंट को इन्वाइट किया गया था। साड़ी में सजी धजी लड़किया बहुत ही सुंदर लग रही थी। स्टूडेंट्स के मनोरंजन के लिए इंट्रेस्टिंग गेम्स रखे गए। मिस फेयरवेल साक्षी सोनी एवं मिस्टर फेयरवेल केशव कपोडी को मिला ।कॉलेज के सभी प्राध्यापको ने आने वाले उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं विद्यार्थियों को दी।