शहीद कप: पहली बार शहीदों के सम्मान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

भिलाई। भिलाई में पहली बार शहीदों के सम्मान में शहीद फलर्ड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राज्य भर की कई टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन शहीद परिवारों के साथ आईजीआनंद छाबड़ा और शहर के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर किया। मैच के शुरू होने के पहले सभी ने दूध के सभी 31 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर शहीद परिवार का सम्मान जनप्रतिनिधियों ने किया और प्रत्येक शहीद परिवार को 11-11 हजार रुपए का चेक सम्मान के रूप में प्रदान किया गया। इस आयोजन के बारे में दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि शहीद परिवारों को केवल राष्ट्रीय पर्वों पर याद किया जाता है, लेकिन दुर्ग पुलिस की कोशिश है अब साल भर किसी न किसी आयोजन के जरिए उन्हें याद किया जाए । वीर शहीद स्मृति बहुउद्देश्यीय सेवा समिति के जरिए ऐसे आयोजन होते रहेंगे। यह फ्लड लाइट मैच 15 मई तक चलेगा। आज का पहला मैच एम्स रायपुर और कवर्धा पुलिस के बीच हुआ।