कांकेर। कांकेर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुरी के पेट्रोल पंप के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, , कोंडागांव निवासी कार सवार 3 युवक चारामा में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। यहां से वापस लौटते समय बुधवार देर रात उनकी तेज रफ्तार कार की टक्कर सामने चल रहे अज्ञात वाहन से हो गई। घटना में कार सवार राहुल यादव (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। वहीं मामले की चारामा पुलिस जांच कर रही हैं।